logo

नरेंद्र खत्री फिल्म गौरैया लाइव में देवनारायण के किरदार में आएंगे नज़र

लापता लेडीज फेम चटनी मेन नरेंद्र खत्री फिल्म 'गौरैया लाइव' में देवनारायण के किरदार में आएंगे नज़र, फिल्म 29 मार्च को होगी रिलीज़

गेब्रिल वत्स निर्देशित फिल्म गौरैया लाइव 29 मार्च को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म की कहानी बोरवेल पर आधारित है। अभिनेता नरेंद्र खत्री कहते हैं कि "यह फिल्म बोरवेल बेस्ड पर है। कई जगह निर्माण के काम पर या पानी की खोज में बोरवेल किया जाता है। तो कई गड्ढ़े ऐसे ही खुले रह जाते हैं और कोई बच्चा उसमे गिर जाता है। गोरेया लाइव फिल्म में भी एक बच्ची बोरवेल के गड्ढ़े में गिर जाती है। रेस्क्यू की पूरी घटना इस फिल्म में है।
नरेंद्र खत्री कहते हैं इस फिल्म में मेरा किरदार देवनारायण का है, जो काफी मज़ेदार है, आप लोगों को हसायेगा भी और इमोशनल भी करेगा, बहुत ही एक्टिव कैरेक्टर है मेरा, पूरी फिल्म को आठ दिन में शूट किया गया है। 2 दिन की शूटिंग के बाद जब डायरेक्टर गेब्रिल वत्स ने मुझे कहा कि अब आपको इस फिल्म को आगे ले जाना है। यह सुनकर मुझे बहुत ख़ुशी हुई। अब ज्यादा दिन दूर नहीं, 29 मार्च को फिल्म रिलीज हो जाएगी, यह फिल्म आप सबको पसंद आएगी, इस फिल्म में नरेंद्र खत्री के अलावा पिपली लाइव के नत्था ओंकार दास, अदा सिंह और विनय झा भी हैं। फिल्म की लेखिका सीमा सैनी और गेब्रील वत्स हैं, इस फिल्म के प्रोडूसर राहुल रंगारे, निशांत जैन और रोहित राज सिंह और राजीव जी हैं।

0
67 views